Saturday, April 12, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsकार्तिकेय को जीतवाने के बाद अब भाजपा में जाने की तैयारी में...

कार्तिकेय को जीतवाने के बाद अब भाजपा में जाने की तैयारी में कुलदीप बिश्नोई!

आज फिर ट्वीट में लिखा-’बाज के साथ उड़ना है तो बत्तखों के साथ तैरना बंद कर दो’

kuldeep bishnoi

चंडीगढ़। शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को जितवाने वाले कुलदीप बिश्नोई को कल पार्टी ने सभी पदों से हटा दिया। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप बिश्नोई किसी भी वक्त भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं पिछले करीब एक महीने से ट्वीटर पर लगातार पार्टी के विरूद्ध मुखर हो रहे कुलदीप बिश्नोई ने आज भी ट्वीटर कर बदलाव का संकेत दिया है। आज सुबह किए ट्वीट में उन्होंने लिखा है ’यदि बाज के साथ् उड़ना चाहते हो तो बत्तखों के साथ तैरना छोड़ दो’ इसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं माना यह भी जा रहा है कि उनकी अंदरखाते भाजपा नेताओं से बातचीत भी चल रही है कि किसी भी वक्त में भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
पार्टी पदो से हटाए जाने के बाद किए ये ट्वीट
कांग्रेस की ओर से सीडब्ल्यूसी से बाहर किए जाने के बाद बिश्नोई ने शनिवार शाम ट्वीट किया-अनुशासनहीनता को अतीत में बार-बार नजरअंदाज किया गया है। मैंने अपनी आत्मा की सुनी व अपनी नैतिकता पर काम किया।
पार्टी ले रही कानूनी राय
वहीं राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ही है। जानकारी मिली है कि इसके लिए पार्टी की ओर से कानूनी राय ली जा रही है।
कल दिन भर कुलदीप, भव्य और तंवर के ये ट्वीट रह चर्चा में
कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई::- हम समंदर हैं हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।
कुलदीप बिश्नोई::- फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।
अशोक तंवर::- सांप का फन कुचलने से क्या होगा, अजगर तो अभी जिंदा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments