फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार ने कहा – जमाखोरों की सूचना पुलिस को दें, गुप्त रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम
फतेहाबाद, 9 मई। कोरोना काल में आम आदमी के लिए फिक्रमंद फतेहाबाद के पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने आज साफ शब्दों में कहा है कि कोबिड महामारी के इस संकट के समय में दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखारी और कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी राजेश कुमार ने जिले के सभी थानों व चौकियों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन की पालना को लेकर लगातार गश्त करें और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। इसके अलावा वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उन्हें कोरोना महामारी बारे जागरूक करें और इससे बचाव के लिए घरों पर ही रहने का आह्वान करें। एसपी ने कहा कि महामारी के दौर में दवाईयों व ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर लोगों की जिंदगी से खेलने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई दुकानदार दवाईयां महंगे रेटों पर बेचता है या उसकी कालाबाजारी करता है तो इस बारे तुरंत पुलिस को शिकायत करें। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें ऐसे किसी व्यक्ति की जानकारी मिलती हैं तो वे तुरंत इस बारे नजदीकी थाने में सूचना दें, जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही जाएगी और शिकायतकर्ता का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।