बिजली मंत्री एवं नोडल प्रभारी रणजीत सिंह ने बैठक लेकर की कोविड-19 की स्थिति व प्रबंधों की समीक्षा
-कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
-बैठक में डीसी ने जिला में कोविड-19 के संबंध में किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं बारे करवाया अवगत
फतेहाबाद, 9 मई। हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा व जेल एवं फतेहाबाद जिला के नोडल प्रभारी चौधरी रणजीत सिंह ने रविवार को भूना रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोविड-19 की स्थिति व प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व मार्गदर्शन किया।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के प्रबुद्ध एवं मौजूदा नागरिकों की कमेटी गठित करें। इसके अतिरिक्त गांवों में बने युवा क्लबों व नेहरू युवा केंद्रों के वॉलिंटियर्स का पूर्ण सहयोग लेते हुए आमजन मानस को जागरूक करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित संबंधित विभाग के अधिकारी घनिष्ट तालमेल के साथ कार्य करें। नागरिक अपने घरों में ही रहें, ज्यादा आवश्यकता पडऩे पर ही प्रशासन की अनुमति लेकर अपने जरूरी कार्य करें। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली हिदायतों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे हैं व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नहीं कर रहे हैं, को प्रदेश सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज 5000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी जोकि अधिकतम 35000 रुपये प्रति मरीज होगी। यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के समय बिल से घटा दी जायेगी।
बैठक में डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को जिला में कोविड-19 के संबंध में किए जा रहे प्रबंधों व व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम, डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, पुलिस कप्तान राजेश कुमार, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, डॉ. वीरेन्द्र सिवाच, एसडीएम कुलभूषण बंसल, संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकिता वर्मा, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, डीएसपी दलजीत बेनीवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह, डॉ. गिरीश, एसएचओ सुरेन्द्र कंबोज, हंसराज सचदेवा, विजय गोयल आदि मौजूद रहे।