Friday, April 4, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedराज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 18 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित :...

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 18 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त

पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान/मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें

फतेहाबाद, 17 अक्टूबर।
महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं जिला स्तर पर 18 अक्टूबर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकती हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान/मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें। यह भारतीय समाज में और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज के लिए एक लाख रुपये, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, साक्षर महिला समूह सदस्य, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा महिला उद्यमियों को 21-21 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए योग्यताएं व शर्ते अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट www.wcdhry.gov.in पर भी देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments