asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHealthस्थानीय निकाय चुनाव: मजबूत खिच्ची, वीरेंद्र या ग्रोहा नहीं हैं, मजबूत वो...

स्थानीय निकाय चुनाव: मजबूत खिच्ची, वीरेंद्र या ग्रोहा नहीं हैं, मजबूत वो होगा जिसे जनता चाहेगी

आज से जोर पड़ेगी नोमिनेशन प्रक्रिया, 4 तक भरे जाएंगे नामांकन

जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद

फतेहाबाद नगर परिषद चेयरमैन बनने के सपने जिन लोगों ने पाले हुए हैं, वह सपने पूरे करने के लिए इनमें से कौन कितना गंभीर है और जनता से किसका कितना जुड़ाव रहा है यह पैमाना ही तय करेगा कि सपने किसने सच होते हैं और किसके सपने ही रह जाते हैं। भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ना ज्यादातर लोगों की इच्छा में शामिल है, इनमें भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा का तो जिक्र है ही, साथ ही चार रोज पहले भाजपा का दामन थामने वाले बालाजी गैस एजेंसी के संचालक राजेंद्र खिच्ची, एडवोकेट वीरेंंद्र, रणजीत ओड के अलावा कई और नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस को छोड़कर लगभग सभी पार्टियां सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि जजपा किस चेहरे पर दाव खेलेगी, आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी। जाहिर सी बात है कि यह सब स्थितियां चार तारीख तक स्पष्ट हो जाएंगी, यानि, किस पार्टी का कौन उम्मीदवार किसको कड़ा मुकाबला देगा या कौन निर्दलीय उन पर हावी रह सकता है। हर पाल की ताजा सूचना के लिए हमारे साथ बने रहिए। चेयरमैन दावेदारों के साथ-साथ शहर के उन वार्डों पर भी खास नजर रहेगी जहां घमासान होने की उम्मीद है।

आज नामांकन भरेंगे कई उम्मीदवार

निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बीते दिन फतेहाबाद नगर परिषद में पार्षद पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था। आज भी कई उम्मीदवार फतेहाबाद व टोहाना नगर परिषद तथा भूना व रतिया नगर पालिका में पार्षद व चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्र भरेंगे। बता दें कि निकाय चुनाव के लिए 4 जून तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments