बीती रात बस और कंटेनर के बीच टक्कर होने से लगी थी आग, मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका

जन सरोकार ब्यूरो | दिल्ली
महाराष्ट्र के नासिक में बीती रात एक बस और कंटेनर की टक्कर होने से बस में लगी आग के कारण 11 यात्रियों की जलने से मौत हो गई तथा गई यात्री बुरी तरह से झुलस गए। हादसा इतना भीषण था कि आग लगने के बाद तेज आग भड़क गई। आग लगने के बाद कई लोगों ने बस की खिड़की व शीशों में से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 लोगों की मौत हुई है तथा 38 के करीब लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि बस में अचानक इतनी आग भड़क गई की आसपास के लोगों को यात्रियों को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला। वहीं हादसे में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए मरने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू और पीएम मोदी ने ट्वीट पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।