96.45 फीसदी पहुंचा प्रदेश का रिकवरी रेट, 82 संक्रमितों की हुई मौत
चंडीगढ़, 31 मई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1246 नए केस सामने आए हैं, वहीं ठीे होने पर करीब तीन गुना अधिक 3671 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेशवासियों के लिए राहत की बात है कि संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है तथा सोमवार को रिकवरी रेट बढ़कर 96.45 फीसदी पहुंच गया। अब लगातार हो रही मौतें ही चिंता का विषय है।
जानिए.. कितने एक्टिव केस, कितनी हो चुकी मौतें
प्रदेश में सोमवार को मिले 1246 नए केसों के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.56 लाख पहुंच गया है। इनमें से 7.29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक प्रदेश में 8303 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरेाना के 18 हजार 580 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है। सोमवार को प्रदेश में 46 हजार 387 लोगों को वैक्सीन की पहली तथा 4936 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।