जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 हजार 603 पहुंच गई। इनमें से 14 हजार 612 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 395 लोगों की मौत हो चुकी है
फतेहाबाद। आज जिले में कोरोना के 127 नए पॉजिटिव केस मिले तथा 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि कोरोना से ठीक होने पर 215 लोगोंं को डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 हजार 603 पहुंच गई। इनमें से 14 हजार 612 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 395 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के 1598 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है। वीरवार को 1,702 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है। जिला में लघु सचिवालय फतेहाबाद और रतिया में एसडीएम कार्यालय के लिए विशेष कैम्प भी आयोजित किए गए।
यह जानकारी देते हुए डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में वीरवार को 18 से 44 आयुवर्ग के 1,051 लाभार्थियों, 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 548 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज दी गई, जिनमें से 547 को पहली तथा एक लाभार्थी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 94 लाभार्थियों ने डोज ली, जिनमें से 85 ने पहली व 9 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इसके अलावा 7 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली, एक को दूसरी तथा हेल्थ केयर वर्कर को एक दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने बताया कि जिला में पहली वैक्सीन लेने वाले नागरिकों की संख्या 1,24,581 तथा वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले नागरिकों की संख्या 24159 है। जिनमें से हेल्थ केयर वर्कर 8,313 है, जिनमें से 4,734 को प्रथम, 3,578 को दूसरी, फ्रंटलाइन वर्कर के 3,426 में से 2,348 को पहली व 1,078 को दूसरी। 60 वर्ष से ऊप्र के 61,239 में से 48,686 को प्रथम, 12,553 को दूसरी, 45 से 59 वर्ष के कुल 48,360 में से 41,410 को प्रथम और 6,950 को दूसरी तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 27,402 लाभार्थियों को कोरोना की डोज लगाई गई है।