asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryana5,622 गांवों को दी जा रही 24 घंटे बिजली : रणजीत सिंह

5,622 गांवों को दी जा रही 24 घंटे बिजली : रणजीत सिंह

चंडीगढ़, 26 जुलाई : हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां सरकार शहरों के साथ-साथ राज्य के 5 हजार 622 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश में बिजली की कहीं कोई कमी नहीं है और सभी घरों, प्रतिष्ठïानों, उद्योगों व खेतों में समुचित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह मंगलवार को सिरसा के लोक निर्माण विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब धान का सीजन चल रहा है, इसे देखते हुए भी हर गांव में कम्रवार 8-8 घंटे बिजली सप्लाई की जा रहा है। जिन किसानों ने ट्यूबवैल के कनेक्श्न के लिए आवेदन किया था, उन्हें समयबद्ध बिजली कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लोहे व पत्थर के खंभों पर बरसात के दौरान करंट आने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा के दृष्टिïगत इन खंभों को जमीन से करीब 6 फुट की ऊंंचाई तक प्लास्टिक आदि से कवर किया जाए ताकि करंट आदि की संभावनाओं को खत्म किया जा सके। बिजली ओवर लोड की स्थिति होने में ट्रांसफार्मर जल जाने या फिर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने जैसी समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाता है। प्रदेश में बिजली कट से संबंधित कोई समस्या मेरे संज्ञान में नहीं आई है। उन्होंने बताया कि आज के जनता दरबार में सडक़, गालियों, आम्र्स लाइसेंस, बरसाती पानी की निकासी, इंतकाल से संबंंधित समस्याएं आई हैं, जो संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी जाएंगी और जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments