
फतेहाबाद, 11 मई। मंगलवार को जिला में 275 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 361 व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा जिले में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में सोमवार को 2 हजार व्यक्तियों के सैंपल लिए गए तथा जिला में अब तक कुल 171371 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इस समय जिले में2959 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिला में कुल 2845 व्यक्ति होम आइसोलेटिड है। जिला में अब तक 311 लोगों की मृत्यु भी हुई है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें और बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।