
हरियाणा में महेन्द्रगढ़ के कनीना-दादरी रोड पर शनिवार को हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खरकड़ाबास गांव के बस स्टैंड के पास उस वक्त हुआ जब एक कार को बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। कनीना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार, महेन्द्रगढ़ के खेड़ी-तलवाना गांव के 6 लोग एक गाड़ी में कनीना की तरफ आ रहे थे। जब वह खरखड़ाबास बस स्टैंट के पास पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी। उस कार बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस एक्सीडेंट में खेड़ी गांव के शिव कुमार और तलवाना के मोहित व राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तलवाना के बिजेन्द्र और अशोक को गंभीर चोटें आईं।