
पलवल, 28 जुलाई: पलवल के होडल थाना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर एक कारोबारी से हथियारबंद बदमाशों से 4 लाख रुपए लूट लिए। कारोबारी तेलंगाना का रहने वाला है। गाड़ी पर आए बदमाशों से इस वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी से 2 लाख रुपए नगद जबकि करीब 1 लाख 90 हजार रुपए फोन के जरिए हथिया लिए।
तेलंगाना के जिला यादात्री भोनगिरी निवासी मूर्ति ङ्क्षलगम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धागा का कारोबार करता है। धागा खरीद के संबंध में उसकी बात कुछ मोबाइल नंबरों पर हुई। उक्त नंबरों पर बात करने वालों ने उसे होडल के हसनपुर चौक पर बुलाया। पीडि़त 27 जुलाई को होडल के हसनपुर चौक पर पहुंच गया। हसनपुर चौक पर उसे एक स्विफ्ट गाडी में दो युवक मिले जो उसे चौक से कुछ दूरी पर ले गए। युवकों ने वहां पर देसी कट्टा दिखाकर उसके साथ लूटपाट की। व्यापारी के अनुसार बदमाशों ने उससे 2 लाख रुपए कैश व 1 लाख 89 हजार रुपए फोन के जरिए जबरन निकाल लिए। उसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।