रणजीत सिंह मर्डर मामले में कोर्ट आज सुनाएगी फैंसला
फतेहाबाद। रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में आज कोर्ट सजा का सुनाएगी। इसलिए डेरा चीफ गुरमीत समेत सभी 5 दोषियों के लिए आज का दिन अहम है। मामले को लेकर पिछले एक घंटे से कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में कोर्ट किसी भी वक्त फैसला सुना सकती है।
वीसी के माध्यम से पेश हुआ है बलात्कारी डेरा प्रमुख
यहां बता दें कि मामले में सजा को लेकर हो रही बहस में गुरमीत के अलावा बाकी 4 दोषियों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है, जबकि डेरा प्रमुख गुरमीत को रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पेश किया गया है।
जुलाई 2002 में हुई थी रंजीत की हत्या
यहां बता दें कि उस समय के डेरा प्रमुख रंजीत सिंह की हत्या जुलाई 2002 मे गोली मारकर की गई थी। विदित हो कि बीते 8 अक्टूबर को ही उक्त मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत ङ्क्षसह समेत उस समय के डेरा चीफ कृष्ण लाल, अवतार सिंह, सबदिल और जसबीर को दोषी कारार दिया था। इसके बाद सजा का फैसला बीते 12 अक्टूबर को होना था लेकिन कोर्ट ने आगे 18 अक्टूबर की तारीख दे दी थी, इसलिए सजा पर फैसला आज होगा।