asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryana2 बजे तक 9 जिलों में 54% मतदान, पंचकूला में सबसे अधिक...

2 बजे तक 9 जिलों में 54% मतदान, पंचकूला में सबसे अधिक 60% पोलिंग, नूंह में हिंसा, कलायत में जाम

-पंच-सरपंच चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक होनी है वोटिंग, कलायत में रोड जाम, नूहं में फायरिंग-पत्थरबाजी, कई घायल

जन सरोकार ब्यूरो

चंडीगढ़। सुबह 7 बजे से प्रदेश के 9 जिलों में पंच-सरपंच पद के लिए हो रहे चुनाव में नूंह और नारनौंद में जहां हिंसा की घटनाएं हुई हैं वहीं कैथल जिले के कलायत में ग्रामीणों ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगा रोड जाम किया। वहीं 9 जिलो में दोपहर 2 बजे तक 54 फीसदी मतदान हुआ है। इन 9 जिलों में अब तक पंचकूला में सबसे अधिक 60 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां बता दें कि इन जिलों में आज शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और शाम को ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

दो पक्षों में हुई फायरिंग-पत्थरबाजी

नूंह के चांदडाका गांव में दो पक्षों में जमकर पत्थबाजी हुई है। मामला बूथ नंबर 65 पर वोटिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पत्थबाजी शुरू हो गई। बताया गया है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई है। इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसके अलावा नारनौंद के गांव रोपड़सराय में भी दो पक्षों में हुए झगड़े में 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। दोनों ही स्थानों पर हिंसा होने से काफी देर तक वोटिंग रूकी रही लेकिन अब दोबारा शुरू हो गई है। दोपहर एक बजे तक 9 जिलो में 42 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

बूथ कैप्चरिंग के आरोप, किया रोड जाम

प्रदेश के 9 जिलों में आज पंच और सरपंच के लिए वोटिंग हो रही है। इसी दौरान कलायत के गांव खरक पांडवा के ग्रामीणों ने सरपंच प्रत्याशी पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच प्रत्याशी ने एक बूथ को कैप्चर किया है जिसके चलते सरपंच उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों ने रोड जाम किया है। ग्रामीणों के रोड जाम करने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी उन्हें मनाने में लगे हुए हैं।

जींद के इन गांवों में किया बहिष्कार

जींद जिले के 3 गांवों के ग्रामीणों ने पहले ही वोटिंग का बहिष्कार किया हुआ है लेकिन आज वोटिंग के दिन एक और गांव ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां बता दें कि गांव चाबरी, भिड़ताना तथा रोजखेडा ने पहले ही वोटिंग का बहिष्कार कर रखा था लेकिन अब गांव फरेण खुर्द के लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया है जिसके चलते इन गांवों में वोटिंग नहीं हो रही है। यहां बता दें कि इन गांवों के ग्रमीणों ने एक रास्ते की मांग के लिए यह निर्णय लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments