रतिया-टोहाना में 58, फतेहाबाद में 60 और भूना में हुआ 67 फीसदी मतदान
फतेहाबाद। निकाय चुनाव के लिए सुबह से जारी वोटिंग में फतेहाबाद जिले चारों शहरों फतेहाबाद, भूना, टोहाना और रतिया में अब तक 60 फीसदी पोलिंग हो चुकी है। जिले के इन चारों शहरों के कुल 1.52 लाख मतदाताओं में से 91 हजार वोटर अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। अगर शहर के अनुसार बात करें तो भूना में अब तक सबसे अधिक 67 फीसदी, रतिया व टोहाना में 58 फीसदी और फतेहाबाद में 60 फीसदी पोलिंग हो चुकी है। यहां बता दें कि फतेहाबाद की मार्केट कमेटी में दो व्यक्ति तथा एक अन्य बूथ पर एक महिला को फर्जी वोट डालने के शक में काबू किया गया हैै। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा जिले में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है।