फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थिति मार्केट कमेटी और बिजली निगम के बूथों में दिनभर रही भीड़, 3 बार हुआ हंगामा
फतेहाबाद। निकाय चुनाव के लिए जिले के चार शहरों फतेहाबाद, टोहाना और रतिया में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 4 बजे तक जिले के चारों शहरों में वोटिंग हो चुकी है। चारों शहरों के 1.52 लाख मतदाताओं में से अब तक एक लाख 1 हजार लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। शाम 4 बजे तक बजे तक में रतिया में 65%, भूना में 75%, फतेहाबाद में 67% और टोहाना में 66% वोटिंग हुई है। यहां बता दें कि अब तक रतिया में सवा 26 हजार वोटों में से 17072, भूना में सवा 20 हजार वोटों में से 15176, फतेहाबाद में साढ़े 58 वोटों में से 39023 और टोहाना में 47 हजार वोटों में से 31000 वोट पोल हो चुके हैं। यहां बता दें कि मतदान खत्म होने में अब सिर्फ 2 घंटे का समय बाकी है। माना जा रहा है कि जिले के चारों शहरों में 80 फीसदी से अधिक पोलिंग हो जाएगी। बता दें कि फतेहाबाद के बीघड़ रोड स्थिति मार्केट कमेटी व बिजली निगम कार्यालय में बनाए गए बूथों पर दिनभर भीड़ रही तथा तीन बार हंगामा भी हुआ। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर पुलिसबल तैनात किया गया है तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।