सीएम बोले-केंद्र सरकार देखती है ऐसे मामले, विज ने कहा-भारत में नहीं इनकी सप्लाई
जन सरोकार | चंडीगढ़
गाम्बिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत होने के बाद हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी होने से सिरप कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है। खास बात है कि इस मामले में शक के घेरे में आई सिरप कंपनी का प्लांट हरियाणा के सोनीपत में है। इतना ही नहीं हिमचल के बद्धी में भी कंपनी की एक यूनिट बनायी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिरप को लेकर अलर्ट जारी करने के बाद केंद्र की टीमों ने प्लांट पर छापे मारे हैं तथा सिरप के सैंपल लिये गए हैं तथा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में गृह मंत्री अनिज विज ने कहा है कि भारत में ऐसी कंपनी की दवा की सप्लाई नहीं है, ये दवा निर्यात होती हैै, इसकी जांच करवाएंगे। वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा की जाती है, वहां से जो भी गाइडलाइन आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।