बीजेपी नेता राजेंद्र लोढ़ा के जीएल पब्लिक स्कूल की बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर, ईद की छुट्टी के बावजूद खुला था स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा – प्रशासन से बात कर रही हूं। मुख्यमंत्री ने घटना के चार घंटे बाद ट्वीट कर जताई संवदेना
महेंद्रगढ़, 11 अप्रैल (जन सरोकार ब्यूरो)। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज सुबह हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक जख्मी हैं। घटना के सूचना के बाद पूरे हरियाणा में अभिभावक सिहर गए। घटना कनीना में हुई। ईद की छुट्टी के बावजूद कनीना के जीएल पब्लिक स्कूल की खस्ताहाल गांव सेहलंग, खेड़ी-तलवाना, खरकड़ा बास, धनौंदा रूट से करीब 43 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस ड्राइवर नशे में धुत्त था और बस को 120 की स्पीड़ पर दौड़ा रहा था। ओवरटेक करते बस कंट्रोल से बाहर हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस वीभत्स हादसे में पांच बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि स्कूल की बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर था। इसके अलावा और भी अनेक कमियां सामने आई हैं। बावजूद इसके, खस्ताहाल बस सडक़ पर बच्चों को लेकर चल रही थी, इस संदर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर स्कूल प्रशासन पर भी मुकद्मा दर्ज करने की मांग अभिभावकों की ओर से की जा रही है। इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह प्रशासन से बात कर रही हैं और घटनास्थाल पर पहुंचेंगी। वहीं, सीएम नायब सैनी ने घटना के करीब चार घंटे बाद ट्वीट कर संवेदना जाहिर की। अभी तक सीएम से लेकर डीसी तक किसी भी स्तर पर सख्त कार्रवाई बाबत एक शब्द भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। बताया गया है कि कनीना का यह जीएल पब्लिक स्कूल बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह लोढ़ा का है। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेवाड़ी महेंद्रगढ़ में कनीना की निजी अस्पतालों में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दु:खद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि ‘महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’