Saturday, April 19, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaकुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर भयंकर सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, टकराए...

कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर भयंकर सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, टकराए कई वाहन

हादसे में कई लोग हुए हैं घायल, मृतकों के शव बुरी तरह से हो चुके हैं क्षतिग्रस्त, नहीं हो पाई है पहचान

फतेहाबाद। कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर शुक्रवार को कई वाहनों के आपस में टकरवाने से भंयकर सड़क हादसा हो गया। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों व घायलों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं हादसे के कारणों का भी अब तक पता नहीं लग पाया है।

एसीपी यशवर्धन ने दी ये जानकारी

इस संबंध में झज्‍जर एसीपी यशवर्धन ने बताया कि सुबह एक अर्टिगा गाड़ी जिसमें करीब 11 लोग सवार थे और ये सभी राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर के पास स्थित गोगामेड़ी धाम के मेले से आए थे और गाजियाबाद के सिरसागंज जा रहे थे। वहीं निवासी यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव नांगल अनूप के थे। इन्‍होंने अपनी गाड़ी को रोड पर खड़ा किया हुआ था। चालक जैसे ही गाड़ी लेकर चला तो इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अर्टिगा गाड़ी को रौंद दिया, इससे गाड़ी में सवार दस लोगों में से 8 की मौत हो गई तथा दो बच्‍चे गंभीर है। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और करीब डेढ़ साल का बच्चा है। जो करीब ढाई साल की बच्ची है। उसके पैर में चोट है। आठ मृतकों में से सिर्फ बच्चे का सिर बचा हुआ है। सभी वयस्कों में से एक महिला का कुछ हद तक सिर बचा है। बाकी सभी के कुचलकर खत्म हो गए। अर्टिगा गाड़ी के चालक का नाम अमन उर्फ मोनू है। वह फिरोजाबाद क्षेत्र का रहने वाला है। वह जैसे ही गाड़ी लेकर ट्रक के पीछे से चलने लगा। तभी यह घटना हुई।

कार धीमी करने के कारण हुआ दूसरा हादसा

वहीं इस हादसे के बाद यहीं से जा रही एक इको कार के चालक ने जायजा लेने के लिए अपनी रफ्तार धीमी की तो इसकी टक्‍कर एक ट्रक से हो गई और इस कार के चालक की भी मौत हो गई। वहीं दो घायलों को रोहतक के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। फतेहाबाद। कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर शुक्रवार को कई वाहनों के आपस में टकरवाने से भंयकर सड़क हादसा हो गया। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों व घायलों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं हादसे के कारणों का भी अब तक पता नहीं लग पाया है।हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी अर्टिगा के महज कुछ अवशेष ही बचे हैं। इससे पहले भी केएमपी पर सड़क हादसे होते रहे हैं मगर इस बार यह बड़ा हादसा है जिसमें एक ही झटके में नौ लोगों की जान चली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments