रेवाड़ी में पुलिस ने 1400 लीटर डीजल व पेट्रोल, तेल टैंकर व एक पिकअप गाड़ी की बरामद
रेवाडी, 30 जून। रेवाड़ी जिले के करनावास स्थित तेल डिपो के करीब हो रही तेल की चोरी पर दबिश देते हुए रविवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर 3 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास एक तेल से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी, एक टैंकर व करीब 1400 लीटर तेल भी बरामद किया है।
जानिए.. आरोपियों की पहचान
सीएम फ्लाइंग द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान कसौली निवासी अजय, रास्थान के जिला अलवर के गांव अलीपुर की ढाणी निवासी अजीत व उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव निसोई निवासी चंदन के रूप में हुई है। वहीं तीन आरोपी मौके से फरार होने भी कामयाब हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
यूं हुई पूरी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से जिस टैंकर को बरामद किया है उसमें 115 लीटर डीजल व 105 लीटर पेट्रोल था। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने गांव भवाड़ी निवासी सुरेंद उर्फ सुमन द्वारा तेल चोरी करने की सूचना मिली। टीम ने मौके दबिश दी। सीएम फ्लाइंग टीम को देख कर टैंकर से तेल चोरी कर रहे दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 40 लीटर डीजल बरामद कर लिया। दूसरी ओर सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि गुजरीवास मार्ग पर स्थित एक प्लाट में चोरी किए गए तेल से भरी पिकअप गाड़ी खड़ी हुई है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने मौके पर दबिश देकर कसौली निवासी अजय को पिकअप गाड़ी सहित काबू कर लिया। पिकअप गाड़ी से 625 लीटर पेट्रोल व 534 लीटर डीजल बरामद कर लिया। माडल टाउन थाना पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजबीर सिंह की शिकायत पर चोरी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।