बाबा रामदेव की गिरफ्तारी को लेकर आज काला दिवस मनाएंगे चिकित्सक, एक करोड़ की मानहानि का भेज चुके हैं नोटिस
दिल्ली, 1जून। आइएमए व योग गुरू बाबा राम देव के बीच चल रहा विवाद थमने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बाबा रमदेव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उतराखंड आइएमए के सभी डॉक्टर आज काला दिवस मनाएंगे और सभी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। खास बात है कि आइएमए को वहां के मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपना समर्थन दिया है। विदित हो कि इससे पहले भी उतराखंड आइएमए बाबा रामदेव को करोड़ों रुपये की मानहानि का नोटिस भेज चुकी है।
पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने का भी निर्णय
वहीं प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ ने स्वास्थ्य कर्मियों से पतंजलि के सभी उत्पादों के बहिष्कार और अपने रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। इसके अलावा झारखंड और गुजरात में भी डाक्टर बाबा के खिलाफ एकजुट होने लगे हैं।
पीएम व सीएम को लिख चुके हैं पत्र
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते आइएमए से जुड़े चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।