सिरसा में सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान सांसद अशोक तंवर ने कहा- कोरोना के डर से लापता है सुनीता दुग्गल
सिरसा, 3 जून। सिरसा लोकसभा के पूर्व सांसद एवं अपना मोर्चा के संस्थापक डॉ. अशोक तंवर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज सेक्टर 20 में सेनिटाइजेशन व मास्क वितरण अभियान चलाया। इस दौरान मोर्चे के सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सेक्टर में ही सांसद सुनीता दुग्गल के घर को सेनिटाइज करने के बाद अशोक तंवर ने लोकसभा की मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल पर चुटकी लेते हुए कहा कि सांसद कोरोना संक्रमण के डर से लापता हो गई हैं।
इस अवसर पर डा. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन पिछले छह महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को इन कृषि कानूनों को रद करना चाहिए। सरकार हिंसा करवा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अब गांव भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। सरकार के पास वैक्सीन की डोज भी नहीं है, सभी को वैक्सीन लगना बहुत जरूरी है।
जिन बच्चों के माता पिता की कोरोना से मौत हुई है उसके लिए सरकार व सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। पूर्व सांसद ने योग गुरु रामदेव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें डाक्टरों का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व दूसरी पार्टियों के अच्छे लोग उनसे जुड़ रहे हैं। डा. तंवर ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है। बड़े बड़े घोटाले हो रहे हैं। इस अवसर पर पंकज चौहान, राजू बजाज, राजपाल सिंह, अमित सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।