पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

जींद। जींद के गांव अलेवा क्षेत्र में रुपयों के लेनदेन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि बीच-बचाव करने आई एक वृद्धा पर भी फायरिंग की गई। इस संदर्भ में पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चहल पट्टी निवासी अनिल उर्फ गीगड़ का गांव के ही कुलदीप के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। मंगलवार रात को कुलदीप अपने घर पर खाना खा रहा था। उसी दौरान अनिल ने अपने पास मौजूद असलहा से उस पर फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन कर पहुंचे शमशेर पर भी कुलदीप ने फायर किया तो बीच में उसकी मां रामप्यारी (65) आ गई जिससे गोली उसे जा लगी। परिजनों द्वार दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरकि अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि रामप्यारी की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह व सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक कुलदीप की पत्नी अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर अनिल उसके पति कुलदीप से रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश के चलते अनिल, गांव का ही सोमवीर उर्फ कोनू तथा एक अन्य रात को उनके घर पहुंचे और उसके पति की गोली मार कर हत्या कर दी। अनिल के दोनों हाथों में हथियार थे। उसने एक गोली सिर व एक गोली छाती में मारी। पुलिस ने अनीता की शिकायत पर अनिल, सोमवीर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके अनेक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उम्मीद है कि सभी आरोपी जल्द की पुलिस की पकड़ में आएंगे।