asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidकोविड-19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी, युवा आगे आकर...

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी, युवा आगे आकर करें पहल : कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक

अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगाना लक्ष्य, कॉलेज में जल्द लगेगा टीकाकरण कैम्प : सीएमओ

सीडीएलयू सिरसा व एमएम कॉलेज द्वारा ‘कोरोना टीके का महत्व और आवश्यकता’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित

फतेहाबाद के एमएम कॉलेज द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित वेबिनार में भाग लेते वक्ता।

फतेहाबाद। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। युवाओं को न केवल स्वयं वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए बल्कि अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना चाहिए, तभी हम अपने समाज को इस महामारी से मुक्त कर सकते हैं। यह बात चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद व सीडीएलयू के युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘कोरोना टीके का महत्व और आवश्यकताÓ विषय पर आयोजित ऑनलाइन वेब टॉक को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कही। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी ने भाग लिया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कल्याण विभाग सीडीएलयू सिरसा से डॉ. मंजू नेहरा व राजकीय महिला महाविद्याल रतिया के प्रिंसीपल डॉ. राजेश मेहता ने भाग लिया। एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने वेबिनार से जुड़े सभी वक्ताओं व अतिथियों का स्वागत किया।

अभी यह सोच लेना कि कोविड महामारी खत्म हो गई है, यह सही नहीं है’

वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि किसी भी महामारी का प्रभाव लंबे समय तक रहता है। ऐसे में अभी यह सोच लेना कि कोविड महामारी खत्म हो गई है, यह सही नहीं है। हमें अब भी इससे बचाव के लिए जहां सख्ती के साथ हिदायतों का पालन करना होगा वहीं अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय दूसरी लहर की शुरूआत से ही लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहा है और विश्वविद्यालय में प्रशासन के सहयोग से कैम्प भी आयोजित किए गए हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वैक्सीनेशन को लेकर फैल रहे भ्रांतियों से बचे, वैज्ञानिक तरीके से सोचे। जैसे-जैसे देश में वैक्सीनेशन दर बढ़ेगी, इस महामारी का लोगों के जीवन पर असर कम हो जाएगा और लोग सामान्य जीवन यापन कर सकेंगे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर एमएम कॉलेज द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

18 वर्ष से अधिक के युवा वैक्सीन में काफी रूचि दिखा रहे हैं : सीएमओ विरेश भूषण

वेबिनार को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन विरेश भूषण ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड नियमों जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाना और बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइज करना आदि का भी पालन करना होगा। कोरोना वैक्सीन के साइड इफैक्ट नहीं है। लोगों बेफ्रिक होकर अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर नि:शुल्क वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण अब भी कम लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन दर काफी कम है जबकि 18 वर्ष से अधिक के युवा वैक्सीन में काफी रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। जल्द ही एमएम कॉलेज में 200 डोज का वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 18 से ऊपर आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना है। उन्होंने कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी वालटियर्स से अपने आसपास के लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने का आह्वान किया। डॉ. राजेश मेहता ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमें इसका जश्न नहीं मनाना है। केस जरूर कम हो रहे हैं लेकिन यह बीमारी अभी गई नहीं है। अगर हमने सावधानी नहीं रखी तो यह लहर दोबारा लौट कर भी आ सकती है। डॉ. मंजू नेहरा ने कहा कि कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा-निर्देशानुसार युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव से जोडऩे को लेकर सीडीएलयू प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों के शिकार है, युवा ही लोगों को जागरूक कर इन भ्रांतियों को दूर कर सकते हैं।

किसी भी ने यह नहीं सोचा था कि यह महामारी इतना गंभीर रूप ले लेगी : डॉ.गुरचरण

कॉलेज प्राचार्य डॉ.गुरचरण दास ने वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी ने यह नहीं सोचा था कि यह महामारी इतना गंभीर रूप ले लेगी। उन्होंने युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि भारत में अब तक 19 करोड़ युवाओं को पहली डोज लग चुकी है जबकि 5 करोड़ से अधिक लोग दो डोज लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में खून की कमी न हो, इसको लेकर 10 जून को कॉलेज में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। एमएम कॉलेज के डॉ. विजय गोयल ने कोरोना काल में एमएम कॉलेज की सेवा कार्यों से जुड़ी की गतिविधियों बारे विस्तार से बताया। वेबिनार का संचालन प्रो. प्रतिभा मखीजा ने किया जबकि प्रो. ज्योति नागपाल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। डॉ. विजय गोयल, डॉ. विकेश सेठी, अमनदीप सिंह व राजेश फोगाट का वेबिनार के सफल आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments