पुलिस ने उक्त कथित कॉल सेंटर पर काम कर रहे 90 लड़कों और 23 लड़कियों को नाम-पता नोट करने छोड़ दिया और कॉल सेंटर चला रहे 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है
अंबाला। अंबाला एसटीएफ ने शहर में ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा करने वाले गैंग को बेनकाब किया है। फोर्स ने आधी रात को कथित कॉल सेंटर पर छापा मारा तो वहां 113 लड़के और लड़कियों को कंप्युटर पर जुटे देख हैरान रह गई। हालांकि, अभी यह खुलासा होना बाकी है कि वहां किस तरह का फ्रॉड किया जा रहा था और उस फ्रॉड को करने की तकनीक क्या थी, लेकिन प्राथमिक सूचना के अनुसार पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप में वहां छापा मारा। पुलिस ने मौके से 125 कंप्युटर भी बरामद किए हैं। हालांकि, पुलिस ने उक्त कथित कॉल सेंटर पर काम कर रहे 90 लड़कों और 23 लड़कियों को नाम-पता नोट करने छोड़ दिया और कॉल सेंटर चला रहे 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने अंबाला शहर के घूंघट पैलेस में मंगलवार देर रात छापा मारा। इस दौरान गिरोह के सदस्य अपने काम में जुटे हुए थे। छापा मारते हुए टीम ने 125 कंप्यूटर भी बरामद किए। गुजरात और नेपाल की 23 लड़कियों और 90 लड़कों को मौके से काबू किया गया है। बताया गया है कि यह लोग रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक काम करते थे। डीएसपी सतीश बाल्यान की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसटीएफ के एसपी गंगाराम पुनिया भी मौके पर मौजूद रहे। अंबाला से डीएसपी कुलभूषण की टीम ने भी एसटीएफ को सहयोग किया। पकड़ी गई लड़कियों और लड़कों को एसटीएफ ने पता और नाम लिखकर छोड़ दिया। लेकिन मामले में शामिल करीब 10 व्यक्तियों पर केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।