asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaजिला के विकास में मिला सभी का अपेक्षित सहयोग : डीसी डॉ....

जिला के विकास में मिला सभी का अपेक्षित सहयोग : डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़

फतेहाबाद के तत्कालीन डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों का जताया आभार

नवनियुक्त डीसी महावीर कौशिक, साथ है तत्कालीन डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।

फतेहाबाद। फतेहाबाद के तत्कालीन डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला के विकास में उनका अपेक्षित सहयोग मिला है। डॉ. बांगड़ बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में अपने विदाई समारोह में जिला के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला के नवनियुक्त डीसी महावीर कौशिक भी उपस्थित रहे। नव नियुक्त उपायुक्त का डॉ. बांगड़ ने स्वागत किया और अधिकारियों के साथ परिचय करवाया।
डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने जिला में सरकार की योजनाओं व नीतियों का लाभ आम नागरिकों को दिलाने का अथक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सिंचाई, मेरा पानी मेरी विरासत, पराली प्रबंधन में बेहतरीन कार्य किया गया है। जिला की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण में अपना अपेक्षित सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों, नागरिकों और कर्मचारियों द्वारा उनके दिए गए सहयोग के लिए आभारी रहेंगे। सभी विभागों के अधिकारियों ने टीम वर्क की भावना से फतेहाबाद के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि जिला को विकास के मामले में बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए नवनियुक्त डीसी महावीर कौशिक का सहयोग जारी रखे।
डॉ. बांगड़ ने कहा कि टोहाना में किसानों के आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करवाने के लिए अधिकारी अपडेट रहे और सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को निपटाया। इसके लिए अधिकारियों व किसान नेताओं ने सराहनीय कार्य किया, इसके लिए भी वे आभारी है। डॉ. बांगड़ ने सिंचाई, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कृषि, आरटीए, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, नगर निकाय, एनआईसी, परिवहन विभाग, जनस्वास्थ्य, बिजली, राजस्व, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों का भी आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी से नागरिकों के बचाव, सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ आम जनता को देने तथा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण आदि बारे जागरूक करने और जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी के अलावा समाजहित के कार्यों को भी बढ़ावा दिया, जिसके लिए उन्होंने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
नवनियुक्त डीसी महावीर कौशिक ने इस अवसर पर एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, आरटीए सचिव शालिनी चेतल, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, एसडीएम कुलभूषण बंसल, गौरव अंतिल, भारत भूषण कौशिक, सीटीएम अंकिता वर्मा, जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्रोई, एसएस सांगवान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीईओ दयानंद सिहाग, डीएफएससी विनीत गर्ग, डीआईओ सिकंदर, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी, एक्सइएन कृष्ण गोयत, संदीप बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments