फतेहाबाद। जिला में बुधवार को 60 व्यक्तियों को कोरोना ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि 29 नये पॉजिटिव केस पाए गए है। इस समय जिला में 356 एक्टिव केस है, जिनमें से 192 होम आइसोलेशन में है व 58 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए डीसी महावीर सिंह कौशिक ने बताया कि जिला में अब तक 209301 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए है, जिनमें से 17440 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिलें। उनमें से 16643 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह बढ़कर 95.43 प्रतिशत हो गया है। बुधवार को जिला में 29 नये पॉजिटिव केस पाए गए और 4 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु भी हुई है। बुधवार को फतेहाबाद शहर में 5, टोहाना शहर में 3, रतिया शहर में 2, रतिया ग्रामीण में 2, भट्टू में 4, बड़ोपल में 5, भूना 4 व जाखल में 4 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।
फतेहाबाद जिला का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 95.43 प्रतिशत, 4 की हुई मौत
RELATED ARTICLES