करनाल। मौजमस्ती के मकसद से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग को करनाल पुलिस ने पकड़ा है। गैंग के चार बदमाशों से पुलिस ने लाखों रुपये की नगदी, बाइक, अवैध देसी पिस्टल, कारतूस और कुछ जरूरी कागजात बरामद किए हैं। करनाल पुलिस कप्तान गंगाराम पुनियां के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान जिले के गांव सौंकड़ा के मलकीत सिंह, सुखबीर सिंह, रमाना-रमानी के प्रवीण उर्फ सुमित उर्फ गांधी और शाम्भली के सागर के रूप में हुई है। इन्हें 12 जून की रात को डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हरजिंदर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पकड़ा है। आरोपियों से तीन लाख 2 हजार रुपए नगद, दो बाइक एक अवैध देसी पिस्टल, एक कारतूस और छीने गए कुछ जरूरी कागजात बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने से पहले संबंधित व्यक्ति की कुछ साथियों से रेकी करवाते थे। मौका मिलते ही उसे पिस्टल के बल पर डरा-धमकाकर मारपीट की जाती और चीजें लूट लेते थे। लूटी गई नगदी और अन्य चीजों को मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल करते थे। आरोपियों में से मलकीत के खिलाफ 2020 में थाना बुटाना स्नैचिंग का मामला दर्ज है। प्रवीण के खिलाफ भी 2020 में थाना बुटाना में ही लूट का मामला दर्ज है। इसके अलावा दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक मामला पंजाब के बरनाला दर्ज है। इन मुकद्दमों में ये गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे।
लूट की इन वारदातों को दिया था अंजाम
-12 मई को कल्याणपुर में रहने वाला बिहार के समस्तीपुर का कमलेश कुमार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तरावड़ी रेलवे स्टेशन से राइस मिल की तरफ जा रहा था। रास्ते में मुंह पर कपड़ा बांधे हुए चार लड़कों ने रुकवाकर स्प्लेंडर बाइक छीन ली।
-26 मई को दोपहर करीब 1 बजे गांव निसिंग का संदीप एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव कुचपुरा से लौट रहा था। नानकसर गुरुद्वारे के पास दो बाइक पर सवार 5 लड़कों ने रास्ता रोका और बाइक छीन ली।
-10 जून को करनाल के सेक्टर-13 का अनिल कुमार सुबह करीब साढ़े 8 बजे तरावड़ी की सब्जी मंडी में आढ़तियों से उगाही करने गया था। वापस मुडऩे लगा तो दो बाइकों पर सवार 4 लड़कों ने कनपटी पर पिस्टल तान कर साढ़े 3 लाख रुपए लूट लिए थे।