कैथल। कैथल पुलिस ने एक जुआरी व्यापारी द्वारा खुद से हुई लूट की झूठी कहानी से 48 घंटों के भीतर ही आज पर्दा उठा दिया। दरअसल, लूट की कोई वारदात हुई ही नहीं थी। व्यापारी जुआ खेलने का आदी था और इस चक्कर में वह 14 लाख रुपये हार गया था। कर्ज उतारने का रास्ता उसने खुद से 9 लाख 80 हजार रुपये की लूट का ड्रामा रचने को चूना। कैथल पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस साजिश में उक्त व्यापारी के साथ उसके दो साथी भी शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कथित लूट की राशि और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। गौरतलब है कि कैथल जिले के कस्बा गुहला-चीका में 11 जून को आईसीआईसीआई बैंक से रुपए निकलवाकर जा रहे एक व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार केशव नगर चीका निवासी गौरव जिंदल की शिकायत अनुसार उसने विक्रांगी केन्द्र बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी ली हुई है। अपने एटीएम में पैसे डालने के लिए वह 11 जून को दोपहर के समय अपने दोस्त पंकज सिंगला के साथ उसकी गाड़ी में कैथल रोड जनता मार्केट चीका स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसे लेने गया था। शिकायत के अनुसार जब वह बैंक से 9 लाख 80 हजार रुपए निकलवाकर नगदी से भरे बैग सहित अपने दोस्त की गाड़ी में बैठने के लिए खिड़की खोलने लगा तो आगे से बिना नंबर की मोटरसाइकल पर सवार दो युवक आए और 9 लाख 80 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए।
रविवार को पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव जिंदल ऑनलाइन जुए की लत का शिकार होकर करीब 14 लाख रुपए हारकर कर्जदार हो गया था। इसके लिए उसने करीब 5-6 दिन पहले ही अपने दोस्त पंकज और सुरेंद्र के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह पंकज विक्रांगी कंपनी के एटीएम में डालने के लिए आईसीआईसीआइ बैंक से पैस निकालकर लाएंगे। बैंक सामने से सुरेंद्र जबरन छीनकर भाग जाएगा। योजना के अनुसार जहां नकदी उनके पास ही रहेगी, वहीं विक्रांगी कंपनी से बीमा के रूप में लूट की रकम भी मिल जाएगी। सारी रकम को तीनों आपस में बांट लेंगे। पुलिस को दी शिकायत में गौरव ने जान-बूझकर मोटरसाइकल पर दो युवक सवार होना बताया था। पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ के बाद वारदात में शामिल आरोपी गौरव जिंदल व गौरव के दोस्त पंकज सिंगला को गोशाला चीका के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के घर से 9 लाख 80 हजार रुपए बरामद कर लिए। तीनों आरोपियों पर इससे पहले किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
कैथल में 9 लाख 80 हजार की लूट वारदात का पर्दाफाश : व्यापारी जुए में हार गया था 14 लाख रुपये, इसलिए रची लाखों की लूट की झूठी कहानी
RELATED ARTICLES