
पंखे से लटका मिला शव, ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था
सिरसा/फतेहाबाद। सिरसा जिले में रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव फग्गू निवासी हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल बुध सिंह ने रविवार देर रात पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। साथी कर्मियों ने शव देखा और घटना की जानकारी मिलने पर रोड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। 37 वर्षीय बुध सिंह फतेहाबाद की पुलिस लाइन में तैनात था और क्वार्टर में रहता था। बुध सिंह के माता-पिता उसके भाई के साथ रहते थे। वह कई दिनों से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। बुध सिंह रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा का गनमैन था। उसका अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था, जिस वजह से वह बेटे के साथ मायके में रहती थी। इस कारण से वह कई दिन से मानसिक तनाव में भी था। वहीं परिजनों के मुताबिक, बुध सिंह ने लोन ले रखा था तथा इस मामले में उसे सम्मन आया हुआ था। दो दिन पहले बुध सिंह ने गांव में अपना एक मकान बेचा था।