पानीपत। सांसद और विधायक के हाथ-पैर तोडऩे की धमकी देने वाले किसान नेता सुधीर जाखड़ की एक और करतूत सामने आई है। जाखड़ ने पानीपत के मीडिया सेंटर में घुसकर एक पत्रकार से मारपीट की और उसे खूब धमकाया। इस संदर्भ में पुलिस ने पत्रकार की शिकायत में किसान नेता सुधीर जाखड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, सुधीर जाखड़ पर रविवार को भी जनप्रतिनिधियों को धमकाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। किसान नेता की इस गुंडागर्दी के खिलाफ पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्चा कैंप की पुरेवाल कॉलोनी निवासी सौरव शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में चंडीगढ़ में पत्रकार के रूप में कार्यरत है। वह पानीपत में भी 10 साल पत्रकारिता कर चुका है। वह अन्य पत्रकारों के साथ 15 जून को मीडिया सेंटर में मीटिंग कर रहा था। तभी भारतीय किसान यूनियन का जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ अपने साथियों के वहां आया। खुद का यू-टयूब चैनल होने की बात कहते हुए जिलाध्यक्ष ने अपनी बैठक करने और मीडिया सेंटर को यूनियन सेंटर में तब्दील करने की बात कही। इसका पत्रकारों ने विरोध किया। आरोपी है कि सुधीर जाखड़ ने गाली-गलौज के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर सौरव शर्मा के साथ मारपीट कर दी। साथी पत्रकारों ने बीच-बचाव कराया। आरोप है कि जब सभी मीडिया सेंटर से बाहर आने लगे तो जिलाध्यक्ष ने फिर अपने साथियों के साथ मिलकर सौरव शर्मा की पिटाई कर दी। अब पुलिस ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जनप्रतिनिधियों को धमकाने व पोस्ट वायरल करने का पहले ही है केस दर्ज
इंसरना के ब्राह्मण माजरा में बीते रविवार को सांसद और विधायक को कान्हा टैक्सटाइल का उद्धाटन करना था। इससे पहले भी भाकियू जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने वहां पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के आने पर हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। जिस कारण जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। यह धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके बाद इसराना थाना पुलिस ने सुधीर जाखड़ व अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था।