राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलां में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन मेगा कैम्प का आयोजन किया गया
फतेहाबाद। राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलां में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेगा कैम्प में डीसी महावीर कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के लिए जागृत करना चाहिए, वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने समाजसेवियों को ज्यादा से ज्यादा इस नेक कार्य में सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करते हुए इलाके के सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान आम जनता को जागृत करने के लिए लगाएं गए रक्तदान शिविरों और अन्य कार्यो की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि एक अध्यापक और विद्यार्थी ही समाज को जागृत कर सकता है। उपायुक्त कौशिक ने महाविद्यालय में लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। डीसी और एसएमओ ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों व मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। पर्यावरण के प्रति सन्देश देते हुए डीसी ने कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट दिनेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया। मंच संचालन प्रोफेसर दिलसुख व प्रोफेसर ज्योति झाझड़ा ने की। कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क, सेनिटाइजर और बैठने की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम उपरांत समाजसेवी बनवारी लाल लोहिया ने कॉलेज में बच्चों के लिए पेयजल सुविधा हेतु वाटर कूलर भेंट किया, जिसका शुभारम्भ जिला उपायुक्त की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, अग्रवाल सभा के महामंत्री ब्रह्मानन्द गोयल, थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ, खुशी एक उम्मीद गोपाल बंसल, सुभाष सिहाग, अनिल सहरावत, राजेन्द्र सेवदा, दीपक सिहाग, विक्रांत मोहन, राजेश, मदन, डॉ. कीर्ति चौधरी, हरीश सहित अन्य मौजूद रहे।