चंडीगढ़। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न पैंशन योजनाओं के लाभपात्रों को आवेदन करने के बाद तुरंत लाभ दिया जाए, यदि इस संबंध में कोई अधिकारी व कर्मचारी कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डा. बनवारी लाल ने आज पलवल में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में गांव बड़ौली निवासी अनिता देवी की पैंशन न देने संबंधी शिकायत की सुनवाई के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले की जांच एडीसी पलवल को सौंपते हुए निर्देश दिए कि इस मामले में देरी करने संबंधी कारण, जिम्मेवार कर्मचारियों व अधिकारियों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। पलवल के डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि जिला लोक संपर्क परिवाद समिति की बैठक में कुल 13 शिकायतें रखी गई, जिनमें से करीब आधी शिकायतों का निपटान कर दिया गया।
समाज कल्याण की पैंशन योजनाओं का लाभपात्रों को दें तुरंत लाभ : मंत्री डा. बनवारी लाल
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
34
RELATED ARTICLES