चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज यमुनानगर में हुई जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 परिवाद में से 11 परिवादों का मौके पर ही निपटान किया गया तथा शेष 5 परिवादों को आगामी बैठक के लिए लम्बित रखते हुए इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस बैठक में कुछ अधिकारी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने-अपने कार्यालयों से जुड़े। राज्यमंत्री ने बैठक में जिन 11 परिवादों का मौके पर ही निवारण किया उन परिवादों में ग्रेच्यूटी व वेतन के बकाया की समस्या, मुद्रा लोन दिलवाने की समस्या, घर में बिजली का नया कनैक्शन लगवाने बारे और घर के आगे जोहड़ से गंदे पानी की निकासी, गुजारा भत्ता दिलवाने बारे की समस्या, गांव से शराब का ठेका हटवाने बारे, गांव कलावड़ तक की सड़क को ठीक करवाने बारे जैसी अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने शेष बचे परिवादों के लिए अधिकारियों को आवश्यक जांच के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
यमुनानगर : जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री संदीप सिंह ने 16 में से निपटाए 11 मामले
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
9
RELATED ARTICLES