फतेहाबाद डीसी महावीर कौशिक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के दिए निर्देश
फतेहाबाद। डीसी महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 मेगा टीका दिवस के लिए बैठक का आयोजन किया गया। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला फतेहाबाद में कोविड-19 मेगा टीका दिवस मनाया जाएगा। इस मेगा टीका दिवस के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20000 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
शनिवार को डीसी महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के एनआईसी रूम से टीकाकरण के मद्देनजर जिले के सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों/चिकित्सा अधिकारियों/संस्था इचांर्जों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थाए अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद, रतिया, टोहाना सहित सभी सीएचसी व पीएचसी पर नागरिकों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घनिष्ट तालमेल के साथ टीम वर्क की भावना से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 20000 नागरिकों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन डोज के मामले में जिला फतेहाबाद को अग्रणीय पंक्ति में लाने के प्रयास किए जाए। उपायुक्त ने उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम व तहसील/खंड स्तर पर संबंधित तहसीलदार/बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करके आयोजित वैक्सीन कैम्पों में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि 21 जून को जिला के सभी बीडीपीओ कार्यालय, नगर निकाय कार्यालय, जिला में कार्यरत नागरिक अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी, पपीहा के पार्क नजदीक इत्यादि में वैक्सीन कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी ने भी जिला के सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों सहित सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे 21 जून को नागरिकों को मेगा वैक्सीन कैम्प में कोरोना रोधी दवा लगवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि महा मेगा वैक्सीन कैम्प के लिए निर्धारित स्थान स्वास्थ्य विभाग को 20 जून की 12 बजे तक अवगत करा दें ताकि समय पर टीमें भेजकर नागरिकों का टीकाकरण किया जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंस में संबंधित एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी जुड़े रहे।