हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम ने एक अन्य मामले में क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की
फतेहाबाद। नशा तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए जाखल थाना के अन्तर्गत म्योंद पुल पुलिस चौकी की टीम ने गांव चुहडपुर से एक महिला को 6.27 ग्राम हेरोइन व 13480 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम ते तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। पुलिस टीम एएसआई रविन्द्र कुमार के नेत्तृव में गांव चुहडपुर में दौराने गश्त मौजूद थी। उसी समय सामने बैठी एक महिला को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6.27 ग्राम हेरोइन व हेरोइन बेच कर कमाये 13480 रुपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपिया को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार भेज दिया है।
पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान भंवर निवासी संन्यास आश्रम रोड फतेहाबाद बताया है। पुलिस टीम एएसआई सूर्यकांत के नेतृत्व में शहर में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम जब संन्यास आश्रम रोड पर रेगर धर्मशाला के पास पहुंची तो शांति निकेतन स्कूल वाली गली से स्कूटी पर आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और स्कूटी को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।