फतेहबाद। थाना रतिया शहर पुलिस ने बिजली घर रतिया के दफ्तर में चोरी मामले में तीन युवकों पर कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से चोरीशुदा 3 कम्प्युटर, 3 प्रिंटर बरामद कर लिए है। पुलिस ने चोरी का समान रखने के आरोप में रतिया निवासी रोहित उर्फ रावत व राहुल उर्फ बगरी को रतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग के खिलाफ भी कार्यवाही की है। पुलिस ने उसे मामले में शामिल जांच किया गया है। गौरतलब है कि इस बारे रतिया बिजली घर के एक अधिकारी ने शहर थाना रतिया में बिजली घर के दफ्तर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिडक़ी दरवाजे तोडक़र कम्पुटर व प्रिंटर चोरी होने बारे शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया है।
बिजलीघर से चोरी हुए थे कंप्युटर-प्रिंटर, दो युवकों ने रख रखा था चोरी का सामान, गिरफ्तार
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
7
RELATED ARTICLES