रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले में लाखों रुपए की नगदी इधर से उधर की जा रही थी। पुलिस ने सरसों तेल के टीनों में भरकर चरखी दादरी से अलवर ले जाए जा रहे 65 लाख रुपए जब्त किए हैं। मामले की जांच के लिए जाटूसना थाना पुलिस ने गुरुग्राम से आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग-अलग गाडिय़ों में रेवाड़ी होते हुए अलवर जा रहा था। जाटूसना थाना पुलिस ने एक गाड़ी को रोका और उसमें रखे डिब्बों की जांच की। जांच के दौरान ड्राइवर ने बताया कि मालिक पीछे आ रहा है। वही बता पाएगा कि आखिर इन डिब्बों में क्या है। मालिक के आने के बाद डिब्बों की जांच हुई तो उसमें 65 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने इस रकम के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके चलते पुलिस ने पूरी रकम जब्त करके जांच शुरू कर दी है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि उसने सरसों का तेल खरीद कर उसका भुगतान करने जा रहा है। लेकिन बाद में कई बार वह बयान बदलता रहा। इस कारण पुलिस को आयकर विभाग को बुलाना पड़ा।
सरसों के तेल के डिब्बों में भरकर ले जा रहे थे 65 लाख की नकदी, पुलिस ने जब्त की
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
9
RELATED ARTICLES