चंडीगढ़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज चंडीगढ़ में एमएलए हॉस्टल स्थित बीजेपी पार्टी ऑफिस प्रांगण में त्रिवेणी वृक्षारोपण किया।
बराला ने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद पीपल, नीम और बड़ यानी त्रिवेणी रोपण किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए प्रदेश बीजेपी की ओर से 23 जून से लेकर छह जुलाई तक वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया जायेगा इस दौरान करीब एक लाख वृक्ष लगाए जायेंगे।
इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, विधायक लक्ष्मण नापा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ , पंचकूला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित पार्टी के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। बराला ने आज डॉ.मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता, अखंडता बनाये रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 व 35 ए हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वप्न पूरा किया है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस : बराला ने पुष्पांजलि अर्पित की
RELATED ARTICLES