जींद में गांव झांझ कलां पावर हाउस के निकट जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर बाइक सवार नकाबपोश पांच युवक वारदात अंजाम देने के बाद नरवाना की ओर हुए फरार, केस दर्ज
जींद। गांव झांझ कलां बिजली पावर हाउस के निकट वीरवार दोपहर बाद तेज आंधी के दौरान बाइक सवार युवकों ने क्रेशर कारोबारी की गाड़ी की खिड़की खुलवाकर उस पर रॉड से हमला कर चार लाख 60 हजार रुपये लूट लिए और नरवाना की ओर फरार हो गये। सदर थाना पुलिस ने गुरुग्राम के क्रेशर कारोबारी की शिकायत पर बाइक सवार पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव करोडा कैथल हाल आबाद गुरुग्राम निवासी राजबीर गुरुग्राम में क्रेशर, रोडी का कारोबार करता है। वीरवार दोपहर बाद वह चार लाख 60 हजार की राशि अपने भांजे को उचाना देने के लिए जा रहा था। गांव झांझ पावर हाउस के निकट तेज आंधी आने के कारण उसने अपनी गाडी को जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग की साइड में खड़ा कर दिया। उसी दौरान दो बाइकों पर नकाबपोश पांच युवक राजबीर के पास पहुंचे। युवकों ने राजबीर से गाड़ी की खिड़की को खुलवा लिया और उसके साथ हाथापाई पर उतर आए। जब राजबीर ने विरोध किया तो युवकों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया। जिसके बाद युवक राजबीर से चार लाख 60 हजार रुपये की राशि लूटकर नरवाना की तरफ फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से राजबीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर अज्ञात पांच युवकों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।