आरोप – 6 हजार रुपये और मोबाइल फोन व बोतल लूटी, रोकने पर सिर में मारी पिस्तौल की बट
पानीपत। पानीपत मे दो बाइक सवार बदमाशों ने देसी पिस्तौल के बल पर गांव उरलाना कलां में शराब के ठेके के सेल्समैन से 6 हजार रुपए, मोबाइल और 24 बोतल शराब लूट ली। सेल्समैन नहाने के बाद वापस ठेके में जा रहा था। तभी दोनों बदमाशों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। लूटपाट के बाद बदमाश बाहर से ठेके को बंद कर गए। सेल्समैन की आवाज सुनकर आए एक युवक ने उसे बाहर निकाला और फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव जीतपुर निवासी सुरेश ने बताया कि वह शराब ठेकेदार हैं। गोहाना-सफीदों रोड पर उनका शराब का ठेका है। इस ठेके पर 20 दिन पहले ही करनाल जिले के गांव फफडाना निवासी राजेश को सेल्समैन के रूप में रखा था।
गुरुवार दोपहर के समय जब राजेश ठेके पर अकेला था। वह ठेके को बाहर से बंद कर नहाने के लिए नल पर आया। जब वह वापस ठेके में जा रहा था। तो बाइक पर आए दो युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। बदमाश ने देसी पिस्तौल उसकी कनपटी पर लगाकर ठेका खुलवाया और अंदर घुस गए।
उसने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल की बट उसके सिर में मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से 6 हजार रुपए, चार्जिंग पर लगा मोबाइल और ठेके से 24 बोतल लूट ली। इसके बाद बदमाश बाहर से ठेके को बंद करके फरार हो गए।
उसके शोर मचाने पर पास ही खेत में काम कर रहा एक युवक आया और उसके बाहर निकाला। सेल्समैन से युवक के मोबाइल से पहले पुलिस कंट्रोल और फिर ठेकेदार को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन वो हाथ नहीं आये।