फतेहाबाद, 2 जुलाई। समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता धनंजय अग्रवाल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर धनंजय अग्रवाल ने सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण व प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व धनंजय अग्रवाल को सम्मेलन का जिला संयोजक बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने जिला की टीम का गठन किया जिसमें मुख्य तीन महिला सैल व युवा सैल का भी गठन प्रम़ुख रहा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि धनंजय अग्रवाल की सम्मेलन के प्रति निष्ठा व कार्यविधि को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अपने यहां आगमन पर धनंजय अग्रवाल के काम की प्रशंसा की। उन्होंने सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण गोयल मेयर पंचकुला व प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल से सलाह करके प्रदेश सचिव का दायित्व दिया। इसके अलावा उन्हें अग्रवाल समाज के अग्रोहा शक्तिपीठ से भी प्रदेश की टीम जोडऩे का आह्वान भी किया गया है। जिला मुख्यालय से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश टीम में उपप्रधान देवीदयाल तायल के बाद धनंजय अग्रवाल को प्रदेश मंत्री का कार्यभार मिलना जहां जिले के अग्रवाल बंधुओं के लिए गौरव की बात है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन देश भर के अग्रवालों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है। इसकी प्रादेशिक और जिला ईकाईयों के साथ साथ देश भर में युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलन की ईकाईयां भी हैं। अपनी नियुक्ति पर धनंजय अग्रवाल ने सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण गोयल व प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाऐंगे।
धनंजय अग्रवाल बने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश मंत्री
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
8
RELATED ARTICLES