
नई दिल्ली। जूनियर बेसिक ट्रेनिंग घोटाला मामले में 10 साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। उनकी सजा तो पिछले सप्ताह ही पूरी हो गई थी, अब जाकर उनकी औपचारिक रिहाई हुई है। पिछले कुछ दिनों से ओम प्रकाश चौटाला के वकील रिहाई के लिए जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे थे। शुक्रवार को तिहाड़ जेल में कागजी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद ओम प्रकाश चौटाला रिहा हो गए। बताया जा रहा है कि वह सड़क मार्ग से गुरुग्राम के लिए निकले, इस दौरान हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
दिल्ली सरकार की तरफ से मिली छह माह की विशेष छूट के मद्देनजर पूर्व सीएम की दस साल की सजा पूरी हो चुकी है। ओम प्रकाश चौटाला फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर थे। दरअसल, एक सड़क दुर्घटना में पिछले दिनों उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया था। इसके चलते उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। पूर्व सीएम को रिहाई की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शुक्रवार को तिहाड़ जेल आना पड़ा। गौरतलब है कि रोहिणी स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फरवरी 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला एवं तीन अन्य सरकारी अधिकारियों को राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई थी।