रोहतक। शहर में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। शातिरों ने बहु-अकबरपुर मंदिर का पुजारी बताकर टिटौली के जयदेव कुंडू से करीब साढ़े 29 हजार रुपए ठग लिए। वहीं सेक्टर-3 निवासी सोनू को दो लाख रुपए का लोन देने का झांसा देकर करीब 56 हजार रुपए ठग लिए। गांव टिटौली निवासी जयदेव कुंडू ने पुलिस को बताया कि कि मेरे दोस्त नरेंद्र के पास फोन एक आया। फोन करने वाले ने अपने आप को बहु-अकबरपुर मंदिर का पंडित बताया। नरेंद्र के कहने पर शातिर ने मेेरे खाते में 1 रुपए डाल 2 बार में साढ़े 29 हजार निकाल लिए। सेक्टर-3 निवासी सोनू ने थाना अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि मेरे पास 10 जून को एक फोन आया। फोन करने वाले अपने आपको बैंक अधिकारी बताते हुए 2 लाख रुपए का लोन सेंक्शन होने की बात कही। शातिर ने बातों में लगा 56 हजार 132 रुपए ठग लिए।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।