सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की वारदात, नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
फतेहाबाद, 3 जुलाई।
अनाजमंडी के पीछे एसबीआई बैंक रोड पर बने ग्राहक सेवा केंद्र से शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब दो युवक पिस्तौल के बल पर साढ़े चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो डीएसपी दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे। ग्राहक सेवा केंद्र पर लगे संदीप कुमार ने बताया है कि ग्राहक सेवा केंद्र के ऑनर विनय पंजाब गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर को रूटीन की तरफ वह दुकान पर बैठा कैश इकट्ठा कर रहा था। उसने बताया है कि उनके पास कई कंपनी के कर्मचारी, मजदूर व अन्य लोग किस्त व रुपये जमा करवाने रुटीन में आते रहते हैं। शनिवार दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर दो नकाबपोश युवक दुकान में आए और दोनों ने पिस्तौल निकाल ली। इसके बाद दुकान में ही पड़ा एक बैग उठाया। उसमें दोपहर तक आई साढ़े चार लाख रुपये की रकम गल्ले से निकालकर डाल ली। इसके बाद बाइक पर बैठ मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले में सभी जगह नाकाबंदी करवा दी जिससे आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।