दोनों के मुंह से निकल रहा था खून, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, पहली नजर में पुलिस ने माना आत्महत्या का मामला
यमुनानगर। फर्कपुर थाना क्षेत्र की नंदा कॉलोनी के एक घर में मां-बेटे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों भीख मांगकर गुजारा कर रहे थे। पड़ोसियों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बताया गया है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों मृतकों के मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में शवों की हालत देख कर लग रहा है कि मामला आत्महत्या का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय हरबंस कौर भीख मांगकर गुजारा कर रही थी। मानसिक रूप से बीमार उसका 55 वर्षीय बेटा राजू दिनभर इधर-उधर घूमता रहता था। करीब एक साल से वह यहां एक कमरे में रह रहे थे। उनके पास कभी किसी ने कोई रिश्तेदार को आते नहीं देखा। दिनभर वृद्धा इधर-उधर घूमती रहती थी। शाम को कोई ना कोई पड़ोसी उन्हें खाना देकर चला जाता था। शुक्रवार जब एक पड़ोसी जब खाना देने के लिए गया तो दोनों मृत अवस्था में मिले। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फर्कपुर पुलिस भी पहुंच गई और मां-बेटे के शव को मोर्चरी भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतकों के परिजनों का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है।