दोपहर बाद चंडीगढ़ से आई आयकर विभाग की टीम ने कई संस्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रिकार्ड खंगाला, छापेमारी की खबर के चलते दिनभर शहर में कौतुहल का माहौल बना रहा

फतेहाबाद, 3 जुलाई। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने आज टोहाना शहर में कई संस्थानों पर एक साथ रेड की और कर वहां का रिकार्ड खंगाला। छापेमारी की खबर के चलते दिनभर शहर में कौतुहल का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से आई आयकर विभाग की टीम ने टोहाना में हिसार रोड पर स्थित फैक्टरी में छापेमारी की। टीम ने किसी को भी बाहर जाने व बाहर से अंदर आने पर भी पाबंदी लगाई। टीम ने दमकौरा रोड, चंदड़कलां स्थित फैक्ट्री व गोदाम तथा अग्रसेन चौक स्थित प्रेम चंद के निवास पर छापेमारी कर कागजात खंगाले। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने जमालपुर रोड स्थित प्रेम चंद के प्रतिष्ठान पर छापेमार कार्यवाही कर वहां मौजूद परिवारजनों के मोबाइल भी अपने कब्जे में लिए, वहीं उन्होंने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।