करनाल, 3 जुलाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंचायत चुनाव पर सरकार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद कोई फैसला लेगी। कोर्ट में 22 अगस्त को सुनवाई है। मुख्यमंत्री ने आज करनाल में जिला कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायत चुनाव पर सीएम ने कहा कि मामला अभी हाईकोर्ट में है, 22 अगस्त को सुनवाई होनी है उसे के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने इनेलो प्रमुख्या ओमप्रकाश चौटाला पर कहा कि लोकतंत्र है और लोकतंत्र में कौन कहां जाता है, क्या बोलता है ये उनकी मर्जी है, हम कौन होते हैं टिप्पणी करने वाले, वो जाएंगे तो जाएंगे, तो नहीं जाएंगे। कोई फेरबदल नहीं होगा उनके आने से, वो चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं, ये कानून के जानकार बताएंगे, इस पर हम कुछ नहीं बोल पाएंगे। वहीं उत्तराखंड के सीएम ने जो इस्तीफा दिया है उस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो सवैधानिक बात आ गई इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया क्योंकि जब उन्हें सीएम बनाया गया तो ये बात ध्यान नहीं होगी हालांकि बहुत कम समय चुनाव को रह गया है इसलिए उप चुनाव नहीं हो सकता है, इसलिए उन्होंने ये किया। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुराना सिलसिला है, कांग्रेस में परिवार की राजनीति चल रही है, वहीं वंशवाद पहले चल रहा थ। अब भी वही वंशवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है, किसान को जितनी बिजली चाहिए उसको उतनी मिल रही है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा – कोर्ट में सुनवाई की तारीख के बाद पंचायत चुनाव बारे लेंगे फैसला
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
52
RELATED ARTICLES