युवक के सिर पर पीछे की तरफ धारदार हथियार से चार वार किए गए हैं। वह पीली-काली चेकदार शर्ट और काला लोअर पहने हुए था। उसके गले में सफेद रंग का परना है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है
सोनीपत। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे पार्क के पास युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया है। युवक के सिर में तेजधार हथियार से चार वार कर हत्या करने के साथ ही उसकी आंख पर चोट व शरीर पर घसीटने के निशान मिले हैं। स्टेशन मास्टर ने शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्टेशन मास्टर विकास सिंह ने जीआरपी को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन परिसर में पार्क के पास गोहाना ओवर ब्रिज से गुड़मंडी की ओर जाने वाली सडक़ के पास रेलवे ट्रैक की तरफ युवक का शव पड़ा है। शव दूसरी टिकट खिडक़ी के पास पड़ा है। सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जीआरपी की जांच में सामने आया कि युवक के सिर पर पीछे की तरफ धारदार हथियार से चार वार किए गए हैं। वह पीली-काली चेकदार शर्ट और काला लोअर पहने हुए था। उसके गले में सफेद रंग का परना है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। रेलवे पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हुई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का फोटो जीआरपी और पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दिया गया है।
शव मिलने के 20 कदम दूर की गई हत्या
जीआरपी की जांच में सामने आया है कि हत्या शव मिलने से करीब 20 कदम दूर की गई है। वहां पर काफी खून बिखरा था। पीछे की ओर से वार किए जाने के चलते संघर्ष के कोई निशान वहां पर नहीं मिले हैं। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि युवक का शव रेलवे स्टेशन परिसर में पड़ा मिला है। उसकी हत्या सिर पर धारदार हथियार से वार कर की गई है। शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।