asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsहरियाणा सरकार 59 फीसद सब्सिडी पर दे रही एसी

हरियाणा सरकार 59 फीसद सब्सिडी पर दे रही एसी

सरकार ने ब्लू स्टार, वोल्टास व डैकिन के साथ टाइअप किया है, बिजली उपभोक्ताओं को 1.5 टन के एसी दिए जाएंगे। इच्छुक लोगों को 24 अगस्त 2021 तक आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने पुराने एसी को भी बदलवा सकेंगे

करनाल। बिजली की बचत करने के उद्देश्य से शुरू की गई उजाला योजना के बाद अब सरकार ने डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर 1.5 टन के एसी मुहैया कराए जाएंगे। ऊर्जा बचत को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना शहरी व ग्रामीण दोनों की उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है।
करनाल में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता शहरी सोमबीर सिंह ने बताया कि लोगों को डेढ़ टन के एसी न्यूनतम खुदरा मूल्य यानि एमआरपी के 59 प्रतिशत तक छूट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक लोगों को 24 अगस्त 2021 तक आवेदन करना होगा। बिजली निगम ने इसके लिए डैकन, ब्लू स्टार और वोल्टास के साथ टाइअप किया है। लोगों की मांग पर 1.5 टन क्षमता के स्प्लिट एसी कम मूल्य पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके तहत घरेलू उपभोक्ता अपने पुराने एसी को भी बदलवा सकेंगे। इस प्रकार जहां उक्त कंपनियां नए एसी खरीदने और पुराने एसी बदलवाने पर उपभोक्ताओं को एमआरपी पर छूट देगी। वहीं सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति बिजली विभाग के वेबपोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार मिलेगी एसी पर सब्सिडी
कार्यकारी अभियंता सोमबीर सिंह ने बताया कि सरकार ने इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अधिक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर दो हजार और पुराना एसी बदलवाने पर 4 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर चार हजार व पुराना एसी बदलवाने पर आठ हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
बिजली बिल की होगी बचत
बिजली निगम करनाल के कार्यकारी अभियंता सोमबीर सिंह ने कहा कि पुराने एसी को बदलवाने के बाद उपभोक्ताओं को नए एसी से बिजली के बिल में भी बचत होगी। बिजली की बचत करने वाले नए एसी लगाने से तीन स्टार क्षमता तक के पुराने एसी की तुलना में 657 बिजली की यूनिट और करीब पांच हजार रुपये तक साल की बचत होगी। इनके साथ ही कम्प्रैसर की 10 साल तक तथा अन्य सभी उपकरणों पर एक वर्ष तक की वारंटी भी उपभोक्ताओं को दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments